- Hindi News
- Local
- Haryana CM’s Advice To The Agitators, Said Farmers Do Not Test Our Patience By Crossing Your Limits

‘जनसहायक-आपका सहायक’ ऐप्प स्वामित्व योजना का पोर्टल लॉन्च करने के बाद मीडिया से बात करते हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को आंदोलनकारी किसानों को बड़ी नसीहत दी है। उन्होंने हरियाणा निवास में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि धरने पर बैठे लोग अपनी हदें पार न करें। कानून हाथ में लेने पर सरकार कड़ी कार्रवाई से भी गुरेज नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि अब किसान आंदोलन गलत हाथों में जा चुका है। किसानों के नाम पर राजनीति हो रही है। जिस तरह से आंदोलन में अनैतिक घटनाएं सामने आ रही हैं, उससे किसानों की छवि खराब हो रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आंदोलनकारी हमारे संयम की परीक्षा न लें। किसानों का वह बहुत सम्मान करते हैं। यह बहुत ही सम्मानित शब्द है। किसी बात को लेकर हठ पकड़ना उचित नहीं। जब धैर्य टूटता है तो उसके बाद टकराव होता है। केंद्र और हरियाणा सरकार किसानों के उत्थान के लिए काम कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से मुलाकात हुई थी। उन्होंने किसान आंदोलन के कारण बंद टोल को खुलवाने पर चर्चा की। इस पर उन्हें बताया कि हमने केएमपी के अपने तीन टोल खुलवा लिए हैं। एनएच के टोल खुलवाने के लिए केंद्र सरकार कदम उठाए। गडकरी ने जल्दी उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है।
‘जनसहायक-आपका सहायक’ ऐप्प और पोर्टल किया लॉन्च
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को ‘जनसहायक-आपका सहायक’ ऐप्प स्वामित्व योजना का पोर्टल लॉन्च किया। जनसहायक ऐप्प से घर बैठे कई सुविधाएं मिलेंगी। ऐप्प के माध्यम से नागरिक भी सुझाव दे सकेंगे। स्वामित्व योजना पोर्टल शहरी निकाय विभाग के लिए बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसहायक ऐप्प सरकार का गेट-वे है। ऐप्प हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। ऐप्प से सर्टिफिकेट संबंधित सारी सुविधाएं मिलेंगी। ऐप्प में CM विंडो की भी सुविधा है। सरकार से जुड़ी कार्ययोजना, कार्यक्रम, जनसेवाएं, आपता सेवा, नौकरी से संबंधित सभी जानकारी इससे मिलेगी। कल से स्वामित्व पोर्टल शुरू हो जाएगा।